बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लायें? जानिए और सफलता पाईऐ।

परीक्षा का समय आते ही सभी बच्चे दिन रात मेहनत में जुट जाते हैं।आप सभी को अच्छे अंक लाने के लिए जो बातें ध्यान रखनी हैं वो इस प्रकार हैं ।
1.अपनी ncert की पुस्तिका का हर एक सवाल हल करें।
2.sample papers ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें।
3.स्कूल के सभी papers एक साथ सहेज के रखें और एग्जाम से पहले उन्हें देख के हल करें।
4.अपने दिमाग में ज्यादा जोर न दें।
5.अपनी योग्यता के अनुसार परीक्षा में सवालों को क्रमशः ढंग से करें। जो उत्तर पहले आये उसे पहले करें।
6.लड़कियों की तरफ इस वक़्त अपना समय बर्बाद न करें इससे बेहतर एक ही लड़की को best friend बनाएं और साथ मन study करें। जिससे दोनों को लाभ हो।
धन्यवाद । आशा करता हूँ आप लोगों को मेरी ये पोस्ट अच्छी लगेगी । comnent box में विचार साझा करें।

Comments