How ball spin's answer in hindi {जाने कैसे होती है बॉल स्पिन । उत्तर हिंदी में ?????}

क्या आपको पता है कि गैंद कैसे स्पिन करवाते हैं , स्पिनर  जैसे चहल, कुलदीप ,हरभजन या फिर अश्विन ?

आपने बहुत से स्पिन बॉलर के बारे में सुना होगा , की वो बहुत ही बअड़िया स्पिन करते हैं ।। क्या आपको लगता है कि स्पिन इतनी आसानी से हो जाती है। ऐसा बिल्कुल भी नही है।। इसके पीछे भी विज्ञान का हाथ है और जिस इफ़ेक्ट की वजह से ये होता है उसे बोलते हैं मैग्नस इफ़ेक्ट ।।

मेरे पयारे दोस्तों मैग्नस इफ़ेक्ट के मुताबिक जब भी  वृताकार बॉल हवा में  स्पिन करती है , और उसकी  दिशा और  आधार में 90 डिग्री का  कोण  बने तो उस बॉल का  रास्ता और घुमावदार हो जाता है, इसी इफ़ेक्ट को मैग्नस इफ़ेक्ट बोलते हैं ।
जब भी कोई बॉल स्पिन  करती है  तो उसके उपर वाले भाग मे गति काम होती है और दबाव ज्यादा और नीचे वाले भाग  मे गति ज्यादा और दबाव कम जिसके कारण बॉल स्पिन करती है। दबाव में अंतर होने के कारण ही बॉल अपना रास्ता बाद देती है और उसका रास्ता और ज्यादा घुमावदार बन जाता है।।।

आगर आपको पसंद आया तो फॉलो करें ।


   ।।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

Comments

  1. Lucky Creek Casino Resort - Mapyro
    Find and 부산광역 출장마사지 compare 세종특별자치 출장마사지 the Lucky Creek Casino Resort in Washington, D.C. near 강원도 출장안마 McCarran International 제주 출장안마 Airport in Washington, D.C. with detailed driving 김천 출장안마 directions,

    ReplyDelete

Post a Comment